लांच से पहले आया एमआई बाॅक्स

शाओमी द्वारा लांच किये जाने वाले एमआई बाॅक्स को लांच से पहले बाजार में आने की खबर मिली है. जिसमे पता चला है कि एंड्राॅयड गेम्स खेले जा सकने वाले एमआई बाॅक्स  वाॅलमाट में देखा गया है. इसके बारे में जानकारी एक ट्विटर यूजर George Garrett ने ट्वीट के द्वारा दी है.  

वाॅलमाट पर इसकी कीमत  69 डाॅलर (लगभग 4,600 रुपए) बताई गयी है. वही  शाओमी ने गूगल की सालाना कांफ्रैंस आई.ओ. में एमआई बाॅक्स को पेश किया था, जहा पर इसकी कीमत 100 डाॅलर (लगभग 6,670 रुपए) बताई गयी थी.

ट्वीटर द्वारा मिली जानकारी में बताया गया है कि यह एंड्राॅयड पावर्ड सैट टाॅप बाॅक्स है जो 30 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर 4के कंटैंट, एच.डी.आर. वीडियो वाॅलमाट में  और गूगल कास्ट को सपोर्ट करता है. वही इसके द्वारा फोन, टैबलेट और लैपटाॅप आदि से टी.वी. पर मीडिया पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है. इसके साथ ही क्वार्ड-कोर चिप और ग्राफिक्स प्रोसैसर और एंड्राॅयड टी.वी. 6.0 साॅफ्टवेयर की जानकारी भी मिली है.

Xiaomi का यह डिवाइस करता है हवा को साफ

Related News