72 साल बाद टूटेगा यूएस में रिकाॅर्ड

वाॅशिंगटनः फिलहाल यूएस में चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है यहां पर रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन हैं। पुराने समय की अगर बात करें तो पहले ये दोनो विपरित पार्टी में थे। ट्रम्प 2001 तक डेमोक्रेटिक पार्टी के रजिस्टर्ड कैंडिडेट थे, जबकि हिलेरी 1968 से पहले तक रिपब्लिकन थीं। हिलेरी का कहना है कि वह 1968 में प्रेसिडेंट से प्रभावित होकर डेमोक्रेटिक हो गई हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प की अगर बात करें तो यह पहले डेमोक्रेटिक पार्टी को सपोर्ट करते थे। लेकिन 2001 से इन्होने भी पार्टी का रजिस्टर्ड मेबर बन चुके हैं। लेकिन फिर बाद में यह 2009 में रिपब्लिकन पार्टी का रजिस्ट्रेशन करवा लिया। खास बात यह है कि अगर दोनो मे से कोई भी जीता तो रिकाॅर्ड तो बनना ही है। 

आपको बता दें की ऐसा 72 साल में पहली बार हो रहा है जब दो न्यूयॉर्क के रहने वालों के बीच प्रेसिडेंट इलेक्शन का मुकाबला होगा और . इससे पहले 1944 में न्यूयॉर्क के गवर्नर थॉमस ई डेवी और फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट के बीच मुकाबला हुआ था।

दो मुल्कों की तकरार, बीच में आया प्यार

Related News