स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने पूर्व चैंपियन वोज्नियाकी को पहले राउंड में किया बाहर

अपने ख़राब खेल प्रदर्शन से पार ना पा सकने से फॉर्मर वर्ल्ड चैम्पियन डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी साल के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप के पहले राउंड में ही हार कर बाहर हो गईं। लंबे समय से पैर की चोट से परेशान वोज्नियाकी को विश्व की 14वीं रैंकिंग की खिलाड़ी रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हरा दिया। पहले सेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें कुजनेत्सोवा ने जीता. दूसरे सेट में कुजनेत्सोवा एक समय 5-1 से आगे चल रहीं थीं.   लेकिन वोज्नियाकी ने वापसी के लिए संघर्ष किया, इस चुनौतीपूर्ण सेट में भी वोज्नियाकी को मुंह की खानी पड़ी और वह हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. विंबलडन से बाहर होने के बाद वह शीर्ष 50 रैकिंग से भी बाहर हो जाएंगी जो कि पिछले 8 साल में पहली बार होगा, 

वोज्नियाकी के खराब फार्म का सिलसिला पिछले साल से ही चल रहा है। वह इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड से ही बाहर हो गई थीं, जबकि पैर की चोट की वजह से फ्रेंच ओपन में भी हिस्सा नहीं ले सकी थीं.

Related News