419 मिलियन डॉलर में बिका दुनिया का सब से महंगा घर

पेरिस: रियर एस्टेट इंडस्ट्री आक कल चरम सीमा पर चल रही हैं. मकानो की कीमते आसमान को छू रही हैं. लेकिन यह तो हद ही हो गई जब पेरिस के आउट स्कर्ट में एक मकान 419 मिलियन डॉलर में बिक गया. इस कीमत की वजह से यह मकान दुनिया का सब से महंगा बिकने वाला मकान बन गया. चौदहवे लुइस के नाम से बने इस विला शेश्यू लुइस को खरीदने का साहस मिडिल ईस्ट के दो अरबपति बिजनैस मेन ने किया हैं.

इस महंगे सौदे को अंजाम रियल एस्टेट की मशहूर कम्पनी क्रिसटी इंटरनेशनल ने दिया हैं. सुरक्षा सम्बन्धी कारणों से इस मकान को खरीदने वाले बिजनैस मेन के नामों का खुलासा नहीं किया गया हैं. 56 एकड़ में बने इस विला में शानदार स्वीमिंग पूल, एक्वेरियम, फाउंटैन, बार, सिनेमा हॉल और कई सारे डानिंग हॉल हैं. 

क्रिस्टी इंटरनेशनल के अनुसार इससे पहले लंदन के एक पेंट हाउस का नाम सबसे महंगी संपत्तियों में  दर्ज था. जिसका सौदा सितंबर 2011 में 221 मिलियन डॉलर में हुआ था.

Related News