जुलाई से शुरू होगी ये उड़ने वाली टैक्सी

टैक्सी हमने आजतक सिर्फ रोड पर चलते ही देखि हैं जिसमे चार पहिए होते हैं। लेकिन अब इसी के साथ उड़ने वाली टैक्सी भी आ चुकी है। बता दे कि दुबई में उड़ने वाली टैक्सी लॉन्च हुई है। जी हाँ, वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में सिटी रोड एंड ट्रांसपोर्टेशन एजेंसी के हेड मत्तर अल-तायर ने एक पैसेंजर को लेकर उड़ने वाली ड्रोन सर्विस के बारे में जानकारी दी।

जुलाई से ये यात्री को लेकर उड़ने वाली ड्रोन सर्विस पर अमल करेगी। इसी के चलते हेड ने ड्रोन का एक्सपेरिमेंट भी किया जा चूका है। इस ड्रोन का नाम EHang 184 रखा गया है जो एक चीनी मेड इलेक्ट्रिक ड्रोन है। CES 2016 में इसे पेश भी किया गया था और लास-वेगास में इसकी फ्लाइट टेस्ट भी की गई थी।

दरअसल, ये 500 पाउंड वजनी पर्सनल एयरक्रॉफ्ट है जो 100 किलोग्राम तक वजन के एक यात्री को लेकर उड़ सकता है। इसके अलावा इसे एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक 160kph की टॉप स्पीड पर उड़ान भर सकता है। इस टैक्सी को एक रिमोट कमांड सेंटर से मॉनिटर किया जाएगा जो 40-50 किलोमीटर के दायरे में 100 Km/h की स्पीड से उड़ सकेगा।

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-

किसी बड़े इंस्ट्रूमेंट्स से नही, बल्कि एक गुब्बारे से बजा लेता है ये शख्स म्यूजिक

Dead Sea के नाम से मशहूर है ये समुद्र, जिसमे नही डूबता कोई

Related News