पहली बार एचआइवी पॉजीटिव के बीच हुआ लिवर ट्रांसप्लांट

न्यूयॉर्क: दुनिया में ऐसा पहली बार मुमकिन हुआ है जब एचआइवी पॉजिटिव मरीज के अंगों का ट्रासप्लांट संभव हो सका है। ये कारनामा अमेरिका के डॉॉक्टरों ने कर दिखाया है। दुनिया में पहला ऑपरेशन बाल्टीमोर के जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी में हुआ है। गुरुवार को डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बारे में बताते हुए कहा कि यह बेहद रोमांचक अनुभव था।

इसी साल सरकार ने इस अस्पताल को एचआइवी पॉजिटिव मरीज से एचआइवी पॉजिटिव मरीज में ट्रांसप्लांट की अनुमति दी है। एचआइवी के मरीजों के बीच किडनी ट्रांसप्लांट का कारनामा पहले भी हो चुका है, लेकिन यह पहली बार है जब लिवर ट्रांसप्लांट किया गया। डॉक्टरों की मानें तो उनका संस्थान ऐसा करने वाला पहला अस्पताल बन गया है।

जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन में सर्जरी के प्रोफेसर डॉरी सेगेव ने बताया कि दोनों ऑपरेशन सक्सेसफुल रहे है और दोनों मरीजों के स्वास्थय में तेजी से सुधार हो रहा है। अस्पताल ने दोनों मरीजों की पहचान गुप्त रखी है।

Related News