दुनिया का सबसे सस्ता कंप्यूटर, कीमत मात्र 600 रूपये

अगर कोई आपसे कहे कि दुनिया का सबसे सस्ता कंप्यूटर कितने का होगा तो आपका जवाब शायद हजार रूपये से ज्यादा होगा, लेकिन अगर हम कहे कि दुनिया के सबसे सस्ते कंप्यूटर की कीमत मात्र 600 रूपये है तो. चौंकिए मत ये सच है, जिस कीमत में कोई स्मार्टफोन में भी नहीं आता उस कीमत में आ रहा है चिप नाम का कंप्यूटर.

दरअसल यह एक डेव बोर्ड है, जिसमे गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, 512 MB रैम, 4GB स्टोरेज और ब्लूटूथ हैं. खबर के अनुसार डेव बोर्ड जैसे दिखने वाले इस चिप की मदद से आप एक फुल लाइनक्स डेस्कटॉप रन कर सकते हो. इसके अलावा इससे वह सब किया जा सकता है जो एक नॉर्मल कंप्यूटर पर होता है.

इस पर वीएलसी में विडियोज भी देख सकते हैं. यह चिप इतना सस्ता इसलिए है क्यों कि इसका कोर एक सस्ते चाइनीज टैबलेट से लिया गया है. चिप में ऑलविनर एसओसी का इस्तेमाल किया गया है, जो पावरपुल भी है और सस्ता भी.

Related News