भारत की सफलता का प्रमाण है हरित क्रांति

दुशानबे। एक समय था जब खेती में अच्छी पैदावार नही हो रही थी फिर हरित क्रांति के आने बाद कृषि विकास में इजाफा हुआ. इसी विषय के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कहा की भारत में हरित क्रांति सफलता का एक बहुत बड़ा प्रमाण है. 1947 में भारत को आज़ाद होने के बाद हमने कृषि क्षेत्र में बहुत तेज रफ़्तार के साथ विकास किया है. हम यहां पर परेशानी को आसानी से जान सकते हैं, क्योंकि दोनों देशों का रास्ता एक ही है.

ताजिकिस्तान की यात्रा पर आए मोदी, दुशानबे में एक एग्रीकल्चर वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने यहां गुरू रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने ने कहा कि गुरू रवींद्रनाथ टैगोर ने एशिया प्रशांत से साहित्य के लिए पहला नोबेल 1913 में जीता था. वह ऐसी एकमात्र शख्सियत हैं, जिन्होंने भारत और बांग्लादेश दो देशों के लिए राष्ट्रगान लिखा.

Related News