आज से शुरू हो रहा है तैराकी का महासंग्राम

रूस : विश्व तैराकी चैम्पियनशिप शुक्रवार से यहां शुरू हो रही है। भारतीय तैराक इस आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बार विश्व चैम्पियनशिप में भारत की ओर से संदीप सेजवाल, एरॉन डीसूजा, वीरधवल खड़े, सौरव सांगवेकर और साजन प्रकाश हिस्सा ले रहे हैं। विश्व चैम्पियनशिप नौ अगस्त तक चलेगी और इसे रियो ओलम्पिक-2016 से पहले अभ्यास के लिए अहम माना जा रहा है। इसकी छह स्पर्धाओं में दुनिया के 186 देशों के 2,500 तैराकों के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है।

विश्व तैराकी चैम्पियनशिप में यह रिकॉर्ड हिस्सेदारी होगी। विश्व चैम्पियनशिप में तैराक जिन छह स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे उनमें तैराकी, लयबद्ध तैराकी, डाइविंग, हाई डाइविंग, वाटर पोलो और ओपन वाटर तैराकी शामिल है। विश्व तैराकी चैम्पियनशिप के लिए कजान फुटबाल स्टेडियम में ही दो ओलम्पिक के आकार के स्विमिंग पूल निर्मित किए गए हैं।

Related News