इस दूल्हे ने रचाई अपनी दुल्‍हन को गोद में लेकर शादी

नई दिल्‍ली : आपने हमेशा अनोखी शादियों के बारे में सुना होगा लेकिन इस शादी के बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. क्योकि इस शादी में दूल्हा अपनी शादी में दुल्हन को हाथी,घोड़े या प्लेन में नहीं लेकर आया बल्कि अपनी गॉड में बिठाकर उसने शादी की. हालांकि इसके पीछे की कहानी यह है कि दुल्‍हन की की लंबाई 2 फुट 8 इंच थी और दुल्‍हे की छह फुट एक इंच। अपने छोटा कद से परेशान अमांडा को हमेशा से यही बात सताती थी की उससे कोई प्यार नहीं करेगा।

लेकिन अब वह 31 साल की हो गई हैं और साल 2007 से स्टीवन के साथ डेट कर रही है। स्टीवन का कद 6 फुट 1 इंच है। दोनों एक दूसरे से एक टैक्सी कंपनी के लिए काम करते समय हुई थी। स्टीवन बॉस लेवेल पर थे और अमांडा ने नई नौकरी शुरू की थी। डॉक्टरों ने बताया था कि अमांडा कभी किसी बच्चे की मां नहीं बन सकती, पर वो स्टीवन के बच्चे की मां भी बनी। दोनों का बेटा ऐडन अब छह साल का है। हालांकि उन्‍होंने बेटे के सामने शादी रचाई।

Related News