दुनिया में सबसे पसंदीदा शख्सियतों में मोदी को मिला 10वां स्थान

जिनेवा: खबर है की विश्व आर्थिक मंच डब्ल्यूईएफ की और से कराए गए एक सर्वे में खुलासा हुआ है की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व भर में लोगो द्वारा सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले नेताओ की लिस्ट में 10वां स्थान मिला है, विश्व आर्थिक मंच डब्ल्यूईएफ की और से कराए इस सर्वे की फेहरिस्त में प्रथम स्थान नेल्सन मंडेला को मिला है

जो की दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत राष्ट्रपति थे. विश्व आर्थिक मंच डब्ल्यूईएफ की इस रिपोर्ट में महात्मा गांधी को चौथे स्थान पर जगह दी गई है. गौरतलब है की विश्व आर्थिक मंच डब्ल्यूईएफ ने इसके लिए 125 देशों के 285 शहरों में यह सर्वे की प्रक्रिया को दोहराया है. इस लिस्ट में पोप फ्रांसिस को दूसरा स्थान मिला है. 

Related News