ये है दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क

देखिये एक ऐसा हाईवे जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड जायेगा. प्रकति और मानव का बना हुआ यह मिलाप जो अपने आप में एक रिकॉर्ड लिए हुए है. यह हाईवे चिली और अर्जेंटीना को जोड़ने वाला लास काराकोल्स पास है. इसे हेयर पिन बैंड्स हाईवे भी कहा जाता है. आपको बता दे 10 हजार 419 फीट की ऊंचाई पर बना यह हाईवे बर्फबारी के कारण करीब 6 महीने बंद रहता है. 
25 किमी लंबे रास्ते में कहीं सुरक्षा फेन्सिंग नहीं है. इसके विकल्प के तौर पर सुरंगें हैं. लेकिन वे बर्फबारी के कारण बंद रहती हैं. हालांकि चिली और अर्जेंटीना करीब 8000 किमी लंबा बोर्डर साझा करता है. ज्यादातर सड़कें एन्डिज पर्वत श्रृंखला के ऊपर ही हैं. दोनों देशों के बीच 40 जगह पर क्रासिंग बनाई गई है. 
लेकिन लास काराकोल्स को सबसे अमेजिंग सड़क कहा जाता है. कई रिपोर्टों में इसे दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक भी बताया गया है. लेकिन इतनी घुमावदार सड़क पर रोज भारी संख्या में गाड़ियां गुजरती है. क्योंकि चिली की राजधानी सानतिआगो औऱ अर्जेंटीना के मेंडोजा के बीच यही सबसे प्रमुख सड़क है.

Related News