ये है दुनिया की सबसे लम्बी टांगों वाली महिला

दुनिया में अपने सबसे लम्बे शख्स, सबसे छोटे कद वाले शख्स, सबसे मोटे शख्स के बारे में सुना होगा पर आज आपको दुनिया की एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपने अपनी सबसे लम्बी टांगों को लेकर सुर्खियां का केंद्र बनी रहती है. दुनिया में सबसे लंबी टांगों वाली इस लड़की का नाम एकेटेरियन लिसिना है. अपनी लम्बी टांगो की वजह लिसिना का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

लिसिना को दुनिया की सबसे लम्बी टांगों वाली महिला का खिलाफ मिला है. उनकी बाई टांग की लंबाई 132.8 सेंटीमीटर (52.2 इंच) और दाई टाग की लंबाई 132.2 सेंटीमीटर (52 इंच) है. लिसिना की लंबाई 6 फीट 9 इंच है. जानकार हैरानी होगी कि लिसिना ने ओलिंपिक मेडलिस्ट हैं. शुरुआत में जहां लिसिना को अपनी लम्बी टांगों की वजह हर जगह शर्मन्दित होना पड़ता था तो आज वो एक सेलिब्रिटी हैं. लोगो लिसिना के साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं.

लिसिना ने अब मॉडलिंग में एंट्री कर ली है और पहले उन्हें अपनी लम्बी टाँगें किसी श्राफ का नतीजा लगती थी पर अब वो खुश हैं लोग उनका सम्मान करते हैं. पार्टी और इवेंट  में उन्हें स्पेशल इनविटेशन आते हैं.

क्या आपको पता है कि आखिर क्यों चुम्बन के दौरान लडकियां उठा लेती हैं एक पैर

ड्रोन की मदद से ली गई वो तस्वीरें जिन्हे देखने के बाद कुछ और देखने का मन न हो

आखिर कब, क्यों और कैसे बदलते हैं गिरगिट रंग

Related News