दुनिया से संबंधित सामान्य ज्ञान

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर विश्व से संबंधित सामान्य ज्ञान के बारे पूछा जाता है, जिसके बारे में कुछ ही विधार्थियो को ज्ञान होता है, तो चलिए जानते है उन्ही प्रश्नो के बारे में -     'विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस' किस दिन मनाया जाता है ? (A) 2 मार्च (B) 14 मार्च (C) 18 मार्च (D) 24 मार्च उत्तर-  14 मार्च

'विश्व डाक दिवस' किस दिन मनाया जाता है ? (A) 9 जून (B) 9 जुलाई (C) 9 अक्टूबर (D) 9 नवम्बर उत्तर-  9 अक्टूबर

'विश्व ऊर्जा दिवस' किस दिन मनाया जाता है ? (A) 14 सितम्बर (B) 14 दिसम्बर (C) 15 दिसम्बर (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-  14 दिसम्बर

'विश्व यूनीसेफ दिवस' किस दिन मनाया जाता है ? (A) 11 अक्टूबर (B) 11 नवम्बर (C) 11 दिसम्बर (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-  11 दिसम्बर

'विश्व विकलांगता दिवस' किस दिन मनाया जाता है ? (A) 23 जनवरी (B) 14 फरवरी (C) 20 मार्च (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-  20 मार्च

'विश्व साक्षरता दिवस' किस दिन मनाया जाता है ? (A) 8 अगस्त (B) 8 सितम्बर (C) 8 दिसम्बर (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-   8 सितम्बर

'विश्व परिवेश दिवस' किस दिन मनाया जाता है ? (A) 5 अक्टूबर (B) 21 फरवरी (C) 21 मई (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-  5 अक्टूबर

'विश्व आदिवासी दिवस' किस दिन मनाया जाता है ? (A) 23 दिसम्बर (B) 8 सितम्बर (C) 9 अगस्त (D) 1 फरवरी उत्तर-   9 अगस्त

'विश्व पृथ्वी दिवस' किस दिन मनाया जाता है ? (A) 11 मई (B) 22 अप्रैल (C) 13 जून (D) 17 जुलाई उत्तर-  22 अप्रैल

'विश्व रेडक्रॉस दिवस' किस दिन मनाया जाता है ? (A) 8 मई (B) 1 जून (C) 9 जुलाई (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-  8 मई  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

PPQS ने कई पदों पर निकाली भर्ती

IARI ने 25 पदों पर निकाली भर्ती

देना बैंक ने निकाली भर्ती

 

Related News