विश्वकप : 129 रनों से जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान और UAE के बीच नेपियर में खेले जा रहे विश्वकप के 25वें मैच में पाकिस्तान ने UAE को 129 रनों से हरा दिया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए. 340 रनों के लक्ष्य के दबाव में UAE की पारी बिखर गई और UAE की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 210 रन ही बना पाई. पाकिस्तान की और से शहज़ाद ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए, इसके लिए उन्हें "मैन ऑफ़ द मैच" का पुरस्कार दिया गया. 
इस जीत के साथ पाकिस्तान के 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के 4 पॉइंट हो गए है और वो ग्रुप में चौथे नंबर पर आ गया है. वहीँ UAE अब तक के अपने सभी मैच हार चुकी है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की शुरुआत ख़राब रही. ओपनर अमजद अली 14 रन, बेरेंगेर 2 रन और चंद्रन 0 रन बनाकर चलते बने. इनके बाद आए खुर्रम खान (43 रन), शैमन अनवर (62 रन), स्वप्निल पाटिल (36 रन) और अमजद जावेद (40 रन) ने अच्छी लेकिन धीमी बल्लेबाजी की, जिस कारण UAE की टीम निर्धारित ओवर में 210 रन ही बना सकी और मैच 129 रनों से हार गई. 
 इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 339 रन बनाकर UAE के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान की और से शहज़ाद ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए. वें अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. इनके अलावा सोहैल ने 70 रन, मक़सूद ने 45 रन और मिस्बाह उल हक़ ने 65 रनों का योगदान दिया. अकमल 19 रनों पर आउट हुए. अफरीदी ने 8 गेंदों पर नाबाद 21 रनों की पारी खेली. इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत ख़राब रही और जमशेद मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए शहज़ाद (93 रन) और सोहैल (70 रन) ने 160 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. मक़सूद 45 रन बनाकर आउट हुए. UAE की और से गुरुगे ने 4 और नवीद ने 1 विकेट लिए.

Related News