दिल्ली में आज से शुरू हो रहा है विश्व पुस्तक मेला

नई दिल्ली : दिल्ली में आज से विश्व पुस्तक मेला शुरू हो रहा है। इस मेले में लोकप्रिय लेखकों की पुस्तकें मिल रही हैं। जिसमें हिंदू, उर्दू, बांग्ला और अन्य भाषाओं का साहित्य उपलब्ध रहेगा। इस पुस्तक मेले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उर्दू कविता संग्रह-तमन्ना लोगों के बीच काफी प्रतिसाद हासिल कर रहा है। पुस्तक मेले में पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी का स्टाॅल लगाया गया है। इसी स्टाॅल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काव्य संग्रह उपलब्ध है। 

पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी का स्टाॅल इस पुस्तक मेले में अपना आकर्षण बिखेर रहा है। इस मेले का आयोजन 9 जनवरी से 17 जनवरी तक किया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुलतान अहमद और नदीमुल हक ने नेतृत्व में पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी भागीदारी कर रही है। सांसदों द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री का उर्दू भाषा को लेकर बड़ा लगाव रहा है। उनके द्वारा बांग्ला लिपि में उर्दू कविताऐं लिखी गई हैं। कविताओं को संग्रह का स्वरूप दिया गया है। इस कविता संग्रह का नाम रखा गया है तमन्ना।

यही नहीं इस पुस्तक मेले में पुस्तकों का डिजीटल स्वरूप भी देखने को मिल रहा है। जिसमें उर्दू शैली में कैसेट और सीडी भी उपलब्ध हो रही हैं। सभी तरह के प्रकाशनों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अकादमी पहली बार मेले में स्टाॅल लगा रही है। सभी का प्रयास होगा कि लोग इस मेले में शामिल होकर अधिक से अधिक संख्या में ये पुस्तकें खरीदें। 

Related News