वीकेंड पर करने चाहिए ये काम

हफ्ते भर ऑफिस जाने के बाद हर कोई वीकेंड का इंतज़ार करता हैं. वीकेंड की प्लानिंग पहले ही शुरू हो जाती हैं. पर वीकेंड पर आपको कुछ ज़रूरी काम भी निपटाने चाहिए. तो जानिए कौन से ऐसे काम है जो आपको वीकेंड पर करने चाहिए :-

1) अपने सभी फैमिली मेंबर्स को वीकेंड के दौरान इंटरनेट और स्मार्टफोन्स से दूर रखें . ताकि आप एक दूसरे के साथ समय बिता सके.

2) अगले हफ्ते की प्लानिंग भी ज़रूर करे. अगर आपको अगले हफ्ते किसी भी इवेंट में जाना हैं तो उसकी भी तैयारी आप कर ले.

3) रोज़ अगर आप एक्सरसाइज नही कर पाते हैं तो वीकेंड पर एक्सरसाइज ज़रूर करें. आप योगा क्लासेस भी ज्वाइन कर सकते हैं.

4) अगर आपको म्यूज़िक में इंट्रस्ट हैं तो आप इसके लिए भी क्लासेस लगा सकते हैं.

5) अपने वीकेंड का समय आप एनजीओ में भी दे सकते हैं.

6) एनजीओ से जुड़कर आप वहाँ के बच्चो के साथ समय भी बिता सकते हैं.

7) पुरे हफ्ते ही थकान उतारने के लिए और नए हफ्ते के चैलेंजेस को फेस करने के लिए यह समय बिताना काफी अच्छा होगा.

8) आप अपने बच्चो के साथ समय बिताये . उनके स्कूल के रिकार्ड्स भी चेक करें.

Related News