Book Lovers के लिए है ये Perfect Wooden Library

कहते हैं किताबे अच्छी दोस्त होती हैं किसी भी इंसान की। जिन्हें किताबों का शौक होता है वो चाहे कैफ़े में हो ,पाने काम पर हो,या फिर मेट्रो में ये लोग कहीं भी किताबे पढ़ने पसन्द करते हैं। कुछ लोगों होते हैं जिन्हें किताबे पढ़ने के लिए सिर्फ एकांत चाहिए होता है। जी हाँ,उन लोगों के लिए सबसे अच्छी जगह होती है लाइब्रेरी। दुनिया में बहुत सी अच्छी अच्छी लाइब्रेरी है ,लेकिन हम आपके लिए कुछ और बेहतर लाइब्रेरी लेकर आये हैं।

दुनिया की कुछ लाइब्रेरी है न्यूयॉर्क स्टेट में , जिसे US फर्म Studio Padron ने डिज़ाइन किया है। इस लाइब्रेरी को 'Hemmelig Rom' (गुप्त कमरे) को बलूत के पेड़ को काट कर बनाया गया है। जिसमे इस कमरे में एक बेड, एक आरामकुर्सी, एक डेस्क और लकड़ियों से जलने वाला स्टोव रखा गया है। आगे आप खुद ही देख लीजिये।

अब भड़ास निकालने के लिए, गाली देने की ज़रूरत नही एक समय में भारत हुआ करता था अंटार्कटिका का हिस्सा जानवरों की ऐसी तस्वीरें एक फोटोग्राफर ही ले सकता है इन तस्वीरों को देख मान लेंगे आप, हर लड़की में दिखती माँ की झलक

 

 

 

 

Related News