ब्राजील में दम्पत्तियों को दी चेतावनी, कहा- बच्चा पैदा नही करे

ब्राजील : इन दिनों ब्राजील में दम्पत्तियों को बड़ी अजीबोगरीब चेतावनी दी गई है जिसके मुताबिक उन्हें कुछ दिनों तक बच्चे पैदा करने से मना किया गया है. ब्राजील में इस साल 2,400 नवजात बच्चों में अजीब तरह की बीमारी देखी गई गई है जिसके मद्देनज़र यह चेतावनी दी गई है. ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस चेतावनी का फैसला मच्छरों के काटने के बाद पैदा हुए एक गंभीर बीमारी के बाद लिया.

जानकरी के मुताबिक इस बीमारी से पीड़ित नवजातों का दिमाग सामान्य रूप से छोटा पाया गया, जिससे संभावना है की इसका असर उनकी मानसिक स्थिति पर भी पड़ सकता है. ब्राजील के स्वास्थ्य विभाग ने बताया की यह बीमारी मच्छरों में पनपे जिका वायरस की वजह से होती है.

साल 2014 में भी इस बीमारी से ग्रस्त करीब 147 बच्चे जन्मे थे. स्वास्थ्य अधिकारी इस खतरे को दूर करना चाहते है और इससे निपटने के लिए ब्राजील वासियो को इस तरह की चेतावनी दी है और लोगो से बच्चे नही पैदा करने की अपील की है.

Related News