फेसबुक ने दिलवाया 150 वर्ष पुराना गाउन

आये दिनों फेसबुक के जरिये खोई हुई चीजो को दोबारा मिलने की खबर आती रहती है, सोशल मीडिया इतना बड़ा प्लेटफार्म बन गया है, इससे दुनिया आज छोटी बन गई है. हाल ही की बात है, स्कॉटलैंड के मोहरम शहर की टीस नेवेल ने फेसबुक पर अपने शादी के खोये गए गाउन को लेके पोस्ट डाला. खास बात ये है की यह गाउन लगभग 150 वर्ष पुराना है.

टीस ने 30 जून, 2016 में अल्फ्रेड नेवेल से शादी के समय पहना था. बाद में इसे ड्राई क्लीन करने के लिए क्लीनर्स में दिया था जहा से यह खो गया था. टीस ने पीढियो से चले आ रहे इस गाउन को पहन कर ही अपनी शादी रचाई थी. टीस के हिसाब से यह गाउन 1870 के दशक से उनके परिवार में पहना जा रहा है. इसे सबसे पहले टीस की दादी ने पहना था. शादी होने के बाद टीस ने इसे एडिनबर्ग के एक क्लीनर्स को दिया था.

क्लीनर्स के दिवालिया निकल जाने पर वह बंद हो गया. इसके बाद टीस ने अपने गाउन का पता लगाने के लिए फेसबुक का सहारा लिया. इसे सोशल मीडिया पर 2 लाख से अधिक बार शेयर किया गया, अंत में क्लीनर्स के मालिक के भतीजे ने ये पोस्ट पड़ा और टीस को अपन खोया हुआ गाउन प्राप्त हुआ.

Related News