शाहगंज में महिला स्वच्छता-कर्मी सम्मानित

शाहगंज (जौनपुर): जेसीआई शाहगंज संस्कार ने शुक्रवार को नगर पालिका में कार्यरत महिला-स्वच्छता कर्मियों को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार पाल ने कहा हमारे जीवन में स्वच्छता का सबसे बड़ा महत्व है। हम अक्सर अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए रोजाना ही तमाम जतन करते हैं। इसलिए इन महिलाओं का सम्मान वाकई स्वच्छता का सम्मान है।

श्री पाल ने कहा जब हम सुबह सोकर उठते हैं तो बाहर निकलते ही नगर पालिका में कार्यरत इन महिलाओं के परिश्रम से ही साफ-सुथरी व्यवस्था मिलती है। एेसी श्रमजीवी महिलाओं का सम्मान करके मैं स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि नफीस अहमद, जेसी रईश अहमद ने भी संबोधित किया। संचालन जेसी संतोष पांडेय ने जब कि अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष जेसी गुलाम साबिर ने किया।

मौके पर जेसी मिनहाज,जेसी गुड्डू, जेसी साकिब खान, जेसी एखलाक खान, जेसी सुहेल अहमद,जेसी फहद खान,जेसी शिरीष गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

और पढ़े-

‘तिनका तिनका बंदिनी अवार्ड' से सम्मानित हुईं 8 महिला कैदी

अमेरिकी महिला नौसेनिकों की अश्लील तस्वीरें वायरल, होगी जांच

आखिर नाले के पास कैसे पहुंचे 19 कन्या भ्रूण, महिला की मौत से उठ रहे सवाल

 

 

Related News