महिलाए सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए है: सुन्नी धर्मगुरु

नई दिल्ली: ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल-ए-उलेमा चीफ ने एक कैंप के दौरान विवादित और रूढ़िवादी बयान दिया है. सुन्नी धर्मगुरु कांथापुरम एपी अबूबकर मुस्लीयर ने मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन में अपने व्यक्तव्य में कहा की महिलाए सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए होती है. 

यहाँ बयान देने के बाद वो यहाँ ही नहीं रुके. उनका मानना है की महिलाओ की बौद्धिक शक्ति भी पुरुषो से कम होती है. यहाँ तक की महिलाए पुरुषो की बराबरी नहीं कर सकती. उन्होंने कहा की जेंडर इक्वलिटी जैसे चीज़ होती ही नहीं है और हासिल भी नहीं की जा सकती है. 

उन्होंने सवाल भी पूछा की क्या दुनियाभर के हार्ट सर्जन में कोई महिला भी है. यहाँ पहली बार नहीं है की सुन्नी धर्मगुरु कांथापुरम एपी अबूबकर मुस्लीयर ने यहाँ विवादित बयान दिया है. इसके पहले महिला को रिजर्वेशन देने की मांग पर विवाद हो चूका है.     

Related News