इस देश में महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन है

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल: किस इंसान का कहीं कोई टिकट नहीं लगता? जवाब: नवजात शिशु का.

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?  जवाब: भालू.

सवाल: खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है?  जवाब: अंडा.

सवाल: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है? जवाब: कूट शब्द.

सवाल: किस साइड का फेफड़ा छोटा होता है? जवाब: बाएं साइड का, ताकि दिल को जगह मिल सके.

सवाल: जूते के फीते के आखिर में जो प्लास्टिक का कवर लगा होता है, उसे क्या कहते हैं? जवाब: एगलेट्स (Aglets).

सवाल: किस देश में महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन है? जवाब: पूरी दुनिया में मात्र ईरान ही एक ऐसा देश है, जहां महिलाएं वर्ल्ड कप मैच नहीं देख सकतीं.

सवाल: गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है? जवाब: तीनों ही फूल है.   सवाल: कौन सा जीव है जो जीभ से कान साफ कर लेता है? जवाब: जिराफ.

सवाल: प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है? जवाब: फोटो मीटर.

क्या आप जानते है भारत में राज्य उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं?

इस देश के लोग जीते हैं सबसे ज्यादा

इस देश में बिल्ली को भगवान की तरह पूजा जाता है

Related News