दुनिया की पहली दाढ़ी वाली दुल्‍हन ने करवाया फोटोशूट

23 वर्षीय हरनाम कौर polycystic ovary syndrome बीमारी से पीडित है जिसकी वजह से उनके शरीर पर बहुत अधिक बाल है पहले अपनी इस हालत को लेकर काफी परेशान रहती थीं इस बीमारी के चलते उन्हें 11 साल की उम्र से ही उनके शरीर पर ये बाल आना शुरू हो गए थे. उन्होंने इसका इलाज भी कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.फिर उन्होंने सिख बनने के बाद अपनी दाढ़ी यूं ही रखने का फैसला किया.

हरनाम ने हाल ही में ब्राइडल थीम पर आधारित एक फोटोशूट के लिए मॉडलिंग की है.जिसमें उन्हें दुल्हन की तरह सजाया गया है और जिसमें उनकी दाढ़ी को जंगली फूलों से सजाया गया है.

इस बीमारी के कारण उन्हें तानों का सामना करना पड़ाता था जिनसे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की भी कोशिश की थी. पर उन्होंने खुद को संभाला और खुद को इसी रूप के साथ दुनिया में पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया. 

उनका फोटोशूट करने वाली Louisa Coulthurs ने बताया कि उन्होंने हरनाम का पोट्रेट देखा था. दाढ़‍ियों के एक्जबीशन में ये किसी महिला का अकेला पोर्टेट था. जिसके बाद उन्होंने हरनाम से इस फोटो सूट के बारे में बात की.

Related News