अपनी ही बच्ची को अवन में रखकर महिला ने किया जलाने का प्रयास

टेक्सास : विदेशों में बच्चों के खिलाफ सख्त कानून होने के बावजूद एक महिला द्वारा अपनी ही बच्ची को अवन में रखकर जलाने का मामला सामने आया है। उतरी अमेरिका के टेक्सास में एक महिला ने अपनी दो साल की बच्ची को अवन में रखकर जलाने की कोशिश की है।

पुलिस ने बताया कि बच्ची के शरीर पर जलने के जख्म है और वहां मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि महिला ने ही खुद बताया कि उसने अपनी बेटी को अवन में रखा है। न्यूज रिलीज के मार्फत समरवेल काउंटी शेरिफ के ऑफिस ने कहा कि गुरुवार देर रात अधिकारी वहां पहुंचे।

चश्मदीदों ने उन्हें बताया कि 35 साल की शॉन्टेल हैचर ने कहा कि उसने बच्ची को अवन में रख दिया था। हैचर पर बच्ची को शारीरिक नुकसान पहुंचाने का चार्ज लगाया गया है। टेक्सास के चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज की प्रवक्ता मैरिसा ने कहा कि बच्ची को उन्होने अपनी कस्टडी में ले लिया है। फिलहाल वो अस्पताल में है, जैसे ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिलेगी, उसे देखभाल के लिए गृह में ही रखा जाएगा।

Related News