छत पर 4 घंटे तक न्यूड होकर बैठी रही महिला

लंदन. विदेश जगत से खबर आ रही है की ईस्ट लंदन के एक आर्ट स्टूडियो की छत का नजारा देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया था, हो भी क्यों न, इसका कारण यह है की छत पर एक महिला न्यूड होकर बैठी थी. इस दौरान यह महिला तकरीबन चार घंटो तक न्यूड होकर लंदन के आर्ट स्‍टूडियो की छत पर बैठी रही, इस दौरान वहां पर से गुजरते हुए लोगो ने जब यह दृश्य देखा तो उनकी भी आँखे यह दृश्य देखकर फ़टी की फ़टी रह गई.

बहुत से गुजरते हुए लोगो को यह सब देखना काफी अनकंफर्टेबल लग रहा था. छत पर यह न्यूड महिला बिना किसी सपोर्ट के टांगे फैलाकर बैठी हुई थी. उसके गिरने की भी काफी संभावना थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने तुरंत ही इस न्यूड महिला की फोटो को खींचकर ट्विटर पर डाल दिया.

बाद में इस पर पूछताछ से पर्दा उठा की यह न्यूड महिला जिसका नाम पॉपी जैक्‍सन था जिसने ऑर्ट स्‍टूडियो के लिए यह न्‍यूड परफॉर्मेंस को किया था.    

 

Related News