महिला हत्या के जुर्म में तृणमूल नेता को हुई फांसी की सजा

पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस नेता लंकेश्वर घोष सहित 11 लोगो को नदिया जिले की अदालत ने महिला की हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई है, कृष्णनगर की अदालत ने 14 महीने पहले की घटना में महिला की जमीन हडपने और महिला अपर्णा बाग़ की हत्या करने के आरोप में गुरुवार को यह सजा सुनाई.

सरकारी वकील विकास मुखर्जी के अनुसार अदालत ने इस घटना को दूर्लभ माना है और यह महिला के सम्मान और अधिकारो के विरुध्द बहुत ही बुरा कार्य है, जो की जनता के कार्यो और सुरक्षा के लिए जनता द्वारा नियुक्त किये गए नेता द्वारा किया गया है. जिसमे किसी भी प्रकार की दया नहीं की जा सकती है.

सरकारी वकील ने अदालत में यह दलील दी थी कि तृणमूल कांग्रेस नेता लंकेश्वर घोष और उनके साथियो ने 23 नवम्बर, 2014 को महिला की हत्या करने की नियत से बम और गोलियों से महिला पर हमला कर दिया था. आरोपियों का उद्देश्य महिला की जमीन पर कब्ज़ा करना था, जिस दौरान महिला की गोली लगने से मौत हो गयी थी.

Related News