चलती ट्रेन के टॉयलेट में दिया बच्ची को जन्म, ट्रैक पर गिरी...

बरेली। कहते है की जाको राखे साईया, मार सके न कोई.... इस कहावत का परोक्ष उदाहरण उत्तरप्रदेश में देखने को मिला. एक महिला ने चलती ट्रेन के टॉयलेट में बच्ची को जन्म दे दिया. बच्ची चलती ट्रेन के टॉयलेट से रेलवे ट्रैक पर गिर गई लेकिन ऊपर वाले की मर्ज़ी भी देखो की समय पर इलाज मिलने के कारण बच्ची को कुछ नही हुआ है. फ़िलहाल शासकीय अस्पताल में बच्ची और उसकी मा का उपचार चल रहा है.

इस मामले पर रेलवे प्रवक्ता राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की यह मामला भोजीपुरा रेलवे स्टेशन के समीप का है. घटना का पता चलते ही फ़ौरन कुछ यात्री बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां उसे बचा लिया गया. जानकारी के मुताबिक महिला का नाम पुष्पा है जो की तनकपुर-बरेली की रहने वाली है.

सोमवार के दिन वह ट्रैन से कही जा रही थी तभी अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. वह बाथरूम गई जहा पर प्रसव हो गया. महिला कुछ समझ पाती इससे पहले नवजात ट्रैक पर गिर गया. महिला मदद के लिए चिल्लाने लगी, यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई और ड्राइवर को सूचना दी. फिर एंबुलेंस बुलवाकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहा पर अब दोनों ठीक है.

Related News