रात में तैर रही महिला को घडियाल ने बनाया शिकार

ब्रिस्बेन: आस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर तट पर देर रात तैर रही एक महिला को घडियाल ने अपना शिकार बना लिया. हालांकि उसकी मित्र ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम रही|

पुलिस वरिष्ठ आरक्षक रसेल पार्कर ने बताया कि क्वींसलैंड राज्य में विश्व धरोहर की सूची में शामिल डेन्ट्री नेशनल पार्क स्तिथ थोर्नटोन तट पर दोनों महिलाएं रात 10.30 बजे कमर तक पानी में तैर रही थी. इसी दौरान एक घडियाल ने 46 वर्षीय महिला को अपने जबड़ों में दबा लिया|

पार्कर ने आस्ट्रेलियन ब्राडकास्टिंग कार्प से कहा उसकी 47 वर्षीय मित्र ने उसे घडियाल के जबड़े से खीचने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकाम रही. थर्मल इमेजिंग वाला हेलिकाप्टर भी महिला का पता नहीं लगा पाया. आज फिर तलाश शुरू की गई है|

उधर,क्वींसलैंड एम्बुलेंस सर्विस के प्रवक्ता नील नोबेल ने बताया कि अपनी मित्र को बचाने की कोशिश करने वाली महिला सदमे में है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घडियाल के हमले से उसकी बांह में चोट आई है|

Related News