प्रसव के दौरान जिला अस्पताल में महिला की मौत, अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज़

बहादुरगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ के जिला अस्पताल में एक महिला की बेटे को जन्म देने के बाद मौत हो गयी. जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया. महिला के परिजनों का आरोप था की अस्पताल प्रशासन द्वारा मृतक की देखभाल में लापरवाही दिखाई गयी. जिस वजह से महिला की अचानक मृत्यु हो गयी.

बहादुरगढ़ के विकास नगर निवासी  दीपक द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहाँ रात 8 बजे महिला ने बेटे को जन्म दिया. जिसके बाद डॉक्टर्स ने बेटे की धड़कन कम बताई और उसे पीजीआई रोहतक ले जाने के लिए कहा. लेकिन कुछ देर बाद ही शिशु की स्वस्थ्य हो गया.

जिसके बाद अचानक महिला की हालत बिगड़ने लगी यह देख महिला के पति दीपक ने अस्पातल प्रशासन ने देखभाल की गुहार लगायी. लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी और भारी रक्तस्राव की वजह से सुमन ने दम तोड़ दिया.

जिसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया. जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर्स के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज़ कर कार्यवाई शुरू कर दी है. 

Related News