जबरदस्त जाम के चलते बीच सड़क पर करवाई महिला की डिलिवरी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ट्रेफिक जाम की समस्या आए दिन होती रहती है व इसके कारण एक गर्भवती महिला की जान पर बन आई व उसे इस भारी जाम की वजह से अपने बच्चे को सड़क किनारे ही जन्म देना पड़ा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह दस बजे के आसपास सलमान नामक शख्स अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर जब शंकर विहार से एक सरकारी अस्पताल की और जा रहा था की उसे यमुना पुस्ता पर लगे गाड़ियों के भंयकर जाम से दो चार होना पड़ा.

इस दौरान सलमान व उसकी गर्भवती पत्नी एक घंटे तक जाम में फंसे रहे. ऐसे में सलमान की गर्भवती पत्नी की हालत अचानक से बिगड़ने लगी, ऐसे हालात में किसी शख्स ने क्षेत्र की महिला पार्षद रेखा रानी को इसकी सुचना दी, रेखा रानी ने स्थानीय औरतो के द्वारा सलमान की गर्भवती पत्नी की डिलिवरी को सड़क के किनारे करवाया और बाद में महिला को नर्सिंग होम में एडमिट करवाया. इस दौरान जच्चा व बच्चा दोनों ही अस्पताल में सुरक्षित है.  

Related News