जारी हुआ विंटर जोन की 8th क्लास का रिजल्ट

रियासी: डाइट रियासी द्वारा विंटर जोन के आठवीं कक्षा के परिणामो की घोषणा कर दी गई है. जिसमे निजी विद्यालयों का परिक्षण परिणाम 100 प्रतिशत रहा, तो वही सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी उम्मीदों के मुताबिक़ 91.5 प्रतिशत रहा. जिले के कुल निजी और सरकारी विद्यालय के 3389 छत्रों ने आठवीं की परीक्षा दी थी. जिनमे 1836 छात्र और 1553 छात्राएं शामिल रही थी. 

 प्राइवेट स्कूलों में अव्वल रहने वाले छात्र...

1. नवाज अहमद, माउंटेन पब्लिक स्कूल मलीकोट 318 2. पाविता देवी, मांउटेन पब्लिक स्कूल मलीकोट 315 3. प्रिया जम्बाल, मांउटेन पब्लिक स्कूल मलीकोट 314 3. बिलो देवी, मांउटेन पब्लिक स्कूल मलीकोट 314 4. सुमिना शाहिन, मांउटेन पब्लिक स्कूल मलीकोट 312 5. नासिर हुसैन, पीर पंचाल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन व रिसर्च बगगा 311 6. तोफिक उमर,पीर पंचाल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन व रिसर्च बगगा 300 6. सारो बानो, मांउटेन पब्लिक स्कूल मलीकोट 300 7. मीनाक्षी नाग, हिमालयन पब्लिक स्कूल दरमाड़ी 298 8. रिनु गुनयाल, ईगल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन 291 9. हसीना बानो, पीर पंचाल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन व रिसर्च बगगा 288 9. शकीब अहमद लिसरी, पीर पंचाल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन व रिसर्च बगगा 288 9. गुलशमा अख्तर, मांउटेन पब्लिक स्कूल मलीकोट 288 10. शहनाज अख्तर, मांउटेन पब्लिक स्कूल मलीकोट 285 

सरकारी स्कूलों में अव्वल रहने वाले छात्र...

1. शहरोज ए मुस्तफा, मिडिल स्कूल लसूली पटिटया 312 2. आकिल खान,हायर सैकेंडरी स्कूल जुड्डा 308 3. रूखसार शाहिन खान, हाई स्कूल कुनड़रदान 307 4. शाहिदा अखतर, गर्ल्स मिडिल स्कूल मंजीकोट 306 5. सोनिका देवी, मिडिल स्कूल चान बललार 304 6. हिना नासिर लौहार, हाई स्कूल सिंगलीकोट 300 7. मरयम खातून, हाई स्कूल कुनड़रदान 298 8. हुसैना मुगल, हाई स्कूल तुली 296 9. मनिरा अखतर, हाई स्कूल बगगा 288 10. शिदरात मुगल, हाई स्कूल चलाद।

जानिए, क्या कहता है 15 दिसंबर का इतिहास

ख़त्म होगा UPTET उम्मीदवारों का इन्तजार, ऐसे देखे रिजल्ट

यहां निकली 2968 पदों पर प्रोफेसर के लिए वैकेंसी

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News