अधिकारी बिना इजाजत न करें एफआईआर

नई दिल्ली : हाल ही में दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख मुकेश मीणा द्वारा राज्य के एंटी कप्शन ब्यूरो में पदस्थ अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि अधिकारी बिना इजाजत किसी तरह की एफआईआर न करवाऐ। दूसरी ओर मामले में डीसीपी, एसीपी और एसएचओ को भी आदेश जारी किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर एफआईआर दर्ज किए जाने की बात सामने आई है। इस दौरान कहा गया है कि उनके विरूद्ध एफआईआर को रोकने की मंशा की गई है मीणा द्वारा इस तरह के आदेश को किसलिए जारी किया गया।

इस तरह का आदेश कितना संवैधानिक है। आखिर इस बात पर किस तरह से विचार किया जाएगा यह देखना होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ मुकेश मीणा द्वारा एसीबी में पदस्थ अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एंटी करप्शन ब्यूरो में ही फर्जी तरीके से एफआईआर दायर करने का मामला सामने आया था। दूसरी ओर यह बात भी सामने आई थी कि अधिकारी इस मामले में अपनी मनमानी करने में लगे हैं। इस दौरान कहा गया है कि पूरे मामले की जांच की जाना चाहिए। 

 

Related News