नीतीश ने पूछा-तुमने मेरे घर की दीवार क्यों तोड़ी

पटना:  राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों से यह पूछा है कि उन्होंने उनके घर की दीवार को क्यों तोड़ दिया। हालांकि यह बात अलग है कि अधिकारियों को नीतीश के इस प्रश्न का जवाब देते सुझ नहीं रहा है क्योंकि अधिकारियों ने नीतीश से बगैर पूछे ही मुख्यमंत्री आवास की बाउंड्री वाॅल तोड़ दी थी।

अपने आवास की दीवार तोड़ने की जानकारी नीतीश को सोमवार की सुबह उस वक्त लगी जब से सुबह सबेरे घूमने के लिये निकले थे। टूटी दीवार को देखकर नीतीश अधिकारियों पर भड़क गये। नीतीश ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को तलब किया तथा उनसे दीवार तोड़ने का कारण पूछा तो अधिकारियों से जवाब देना नहीं बना।

संभवतः यह पहला मामला होगा जब मुख्यमंत्री के आवास की दीवार को बगैर पूछे ताछे तोड़ने की हिम्मत की गई है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री आवास की बांउड्री वाॅल कमजोर हो गई थी और इसीलिये इसे तोड़ा गया था, लेकिन सीएम इस बात से खफा है कि अधिकारियों ने उनसे पूछा क्यों नहीं।

नीतीश ने कैंसल किया कार्यक्रम, मृतकों को लेकर जताई संवेदना

Related News