बिना भारतीय नागरिकता के सरकारी नौकरी कर रिटायर हो गया अफ़ग़ानिस्तानी व्यक्ति

भिलाई : भारतीय नागरिकता हासिल किये बिना एक विदेशी द्वारा भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में नौकरी करने के बाद रिटायरमेंट लेने का संवेदनशील मामला सामने आया है. घटना से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए है.

जानकारी के अनुसार, स्मृति नगर निवासी योगेंद्र छिब्बर बीएसपी का पूर्व कार्मिक है. लेकिन उसके पास भारतीय नागरिकता नहीं है. वह अफ़ग़ानिस्तान का नागरिक है. 15 जून 1959 को बीएसपी के रेल मिल में टेक्निशियन के पद पर योगेंद्र की नियुक्ति हुई थी. नवंबर 1996 में रिटायर होने के बाद स्मृति नगर स्थित बी-487, क्रॉस स्ट्रीट-25 में रह रहा था.

दरअसल विदेशी नागरिकों द्वारा अवैध तरीके से मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य शासकीय दस्तावेज बनने की शिकायत की गयी थी. जाँच में भिलाई नगर निगम क्षेत्र में रह रहे 34 विदेशी नागरिको के नाम सामने आये थे. 

Related News