पूजा माॅं शीतला को, सुख समृद्धि के लिये कामना

उज्जैन। रविवार को श्रद्धालु नागरिकों ने माता शीतला का पूजन अर्चन किया और सुख समद्धि के लिये प्रार्थना की। रविवार के दिन शीतला सप्तमी थी तथा इस अवसर पर माता शीतला की पूजन करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है।

तड़के 4 बजे से ही नगर के शीतला माता मंदिरों में आस्थावान महिलाओं की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। पूजन आदि का सिलसिला सुबह 8 बजे तक सतत चलता रहा। ज्योतिषियों का कहना है कि शीतला सप्तमी पर माता शीतला की पूजन सूर्योदय के पहले ही करना चाहिये। लिहाजा अधिकांश शीतला मंदिरों में तड़के से ही पूजनार्थी महिलाओं का तांता लगना शुरू हो गया था।

शीतला सप्तमी पर माता शीतला को ठंडा बासी भोजन का भोग लगाया गया, जिसे एक दिन पहले ही शनिवार कर शाम घरों में तैयार कर लिया गया था। इसके अलावा शीतला माता मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक दर्शनार्थियों का भी तांता लगा रहा।

शीतला सप्तमी पर पूजन करने से सुख समृद्धि

Related News