विप्रो के संस्थापक प्रेमजी ने दान की आधी हिस्सेदारी

बेंगलुरु : IT क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो में अपनी लगभग आधी हिस्सेदारी परोपकारी कार्यों के लिए दान कर दी है. ज्ञात हो कि विप्रो देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी है. विप्रो के संस्थापक प्रेमजी ने इस IT कंपनी में अपनी 18 प्रतिशत और हिस्सेदारी परोपकारी काम के हिस्से कर दी है. इस तरह से उन्होंने 39 प्रतिशत हिस्सेदारी एक परोपकारी ट्रस्ट के नाम कर दी है. इन शेयरों की कुल कीमत लगभग 53,284 करोड़ रुपये आंकी गयी है प्रेमजी के इस नए कदम से अजीम प्रेमजी ट्रस्ट के कोष में इस साल 530 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जमा होगी.

गौरतलब है कि अरबपति निवेशक वॉरेन बफे तथा माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स द्वारा प्रायोजित ‘गिविंग प्लेज’ पर हस्ताक्षर करने वाले प्रेमजी पहले भारतीय हैं इस पहल के तहत दुनिया भर की धनी हस्तियों को अपनी संपत्ति धर्मार्थ कार्य में लगाने की अपील की गई है.

Related News