विम्बल्डन : सेरेना ने कुज्नेत्सोवा को हराया, सैम क्वारी भी पहुचे अगले दौर में

विम्बल्डन के मुकाबले में  सेरेना ने रूस की 13वीं वरीयता प्राप्त स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 7-5, 6-0 से हराकर 12वीं बार विंबलडन के अंतिम आठ में जगह बनायी.

 सेरेना नवरातिलोवा के ओपन युग के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गयी हैं. विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ने 43 विनर लगाये और 14 ऐस जमाये. उनका अगला मुकाबला रूस ही 21वीं वरीय एनस्तेसिया पावलिचेनकोवा से होगा.

नोवाक जोकोविच को हराने वाले सैम क्वैरी ने विम्बल्डन के मैच में फ्रांस के फ्रांस के खिलाडी निकोलस माहूट को 6-4, 7-6, 6-4 से शिकस्त देकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम आठ में प्रवेश किया. वह 2011 के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी हैं.

Related News