विम्बल्डन : पेस और बोपन्ना हुए विम्बल्डन से बाहर

विम्बल्डन के मुकाबले में बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया को पुरुष युगल में हार का सामना करना पड़ा.

इस छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन और ऑस्ट्रेलिया के जान पियर्स के हाथों दो घंटे 55 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 6-2, 3-6, 4-6, 7-6, 6-8 से हार का सामना करना पड़ा.

पेस और पोलैंड के उनके जोड़ीदार मार्सिन मतकाउस्की की जोड़ी दूसरे दौर में हार गई। उन्हें जॉन पीयर्स और हेन्री कोन्टीनन की जोड़ी ने 6-3, 6-2 से हराया.

Related News