नंबर वन बनने के बाद अब यह है साइना का लक्ष्य

हाल ही में बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँचने वाली भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का कहना है कि नंबर वन पर आने के बाद उनका अगला लक्ष्य लम्बे समय तक नंबर वन पर बने रहना है और वह इसके लिए पूरी मेहनत करेगी. हालाँकि साइना ने यह भी कहा कि यह उनके लिए आसान नहीं होगा.
साइना ने कहा कि, "अगर मेरी ट्रेनिंग अच्‍छी रही तो मुझे पूरा भरोसा है कि मैं अपनी रैकिंग बनाए रखने में कामयाब रहूंगी. मुझे हर रोज यह याद रखना होगा कि मैं विश्व कि नंबर वन खिलाडी हूँ और मुझे इस पद पर बने रहना है." साइना के अनुसार वें अभी देश के लिए कई और ख़िताब जीतना चाहती है.
साइना से जब पूछा गया कि नंबर वन स्थान के लिए उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती कौन होगी. इस पर साइना ने कहा कि, "हर खिलाडी मेरे लिए चुनौती है, लेकिन चीन की लि शुरुई नंबर 1 के लिए प्रबल दावेदार हैं."
इसके अलावा नंबर वन बनने के बाद पूर्व कोच गोपीचंद से मिलने संबंधी सवाल पर साइना ने कहा कि, "वो दोनो काफी व्‍य‍स्‍त रहते हैं. ऐसे में उनसे कम ही बात हो पाती है."

Related News