फिर होंगी पांचवी, आठवीं की बोर्ड परीक्षा

भोपाल : प्रदेश की शिवराज सरकार एक बार फिर से पांचवी और आठवीं कक्षाओं को बोर्ड के तहत लाने की तैयारी में जुटी हुई है। हालांकि अभी आरटीई अधिनियम में संशोधन होना है, लेकिन समझा जा रहा है कि केन्द्र सरकार जल्द ही अधिनियम में संशोधन कर देगी और इसके बाद राज्य सरकार दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा होगी।

बताया गया है कि सरकार ने इस संबंध में तैयारी करना शुरू कर दी है और यदि संभव हुआ तो इसी शैक्षणिक सत्र से दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा संपन्न हो जायेगी। गौरतलब है कि कुछ वर्षों से सरकार ने कक्षा 5 वीं व 8 वीं को बोर्ड परीक्षा से मुक्त कर दिया गया था, परंतु अब एक बार फिर से सरकार इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा कराना चाहती है।

मालूम हो कि अभी यह नियम है कि कक्षा एक से लगाकर 8 वीं तक विद्यार्थियों को बगैर परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोशन दिया जाता है, लेकिन जिस तरह से शैक्षणिक क्षेत्र में इसका विपरित प्रभाव दिखाई दे रहा है, उससे सरकार चिंतित है और फिर से दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा कराने के लिये प्रयास किया जा रहा है।

फर्जी अभ्यर्थी बनकर दे रहे थे परीक्षा

Related News