सोशल के साथ फेसबुक देगा प्रोफेशनल सर्विसेस

नई दिल्ली : लोगों के आपसी मेल जोल, फोटो और फिलिंग्स शेयरिंग से पाॅपुलर हुई सोश्यल नेटवर्किंग साईट फेसबुक द्वारा वर्तमान में अपनी सेवाओं में बदलाव किया जा रहा है। इस दौरान फेसबुक मैसेंजर ऐप, ई- काॅमर्स, वीडियो शेयरिंग और अन्य ऐप्स अपनी वेबसाईट पर लांच करने के लिए तैयार है। ऐसा करके फेसबुक अपने लाॅस को कम कर सकता है। तो दूसरी ओर कस्टमर सेटिस्फेक्शन और मल्टिी फेसिलिटी के माध्यम से अधिक सुविधाऐं प्रदान की जा सकती हैं। 
 
जी हां, फेसबुक मैनेजमेंट द्वारा इस बात की घोषणा की गई कि फेसबुक पर दुनिया को पूरा वीडियो अपलोड किया गया। यही नहीं इसे यूट्युब को काॅम्पीट करने वाला बताया जा रहा है। इसके साथ वीडियो से रिलेटेड टैक्स्ट भी अपलोड किया जा सकता है। यही नहीं इसमें वीडियो को ही अपलोड किया जा सकेगा। इससे उन यूज़र्स को भी लाभ होगा जो यूट्यूब पर वीडियो बफरिंग से परेशान होते हैं। फेसबुक की इन नई सर्विसेस को लेकर कस्टमर्स बहुत उत्साहित हैं।

Related News