क्यों वर्जित है स्त्रियों का नारियल फोड़ना

नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है श्रीफल भगवान शिव का परम प्रिय फल है कहते है की  नारियल में बनी तीन आंखों को त्रिनेत्र के रूप में देखा जाता है

भारतीय पूजन पद्धति में नारियल अर्थात श्रीफल का महत्वपूर्ण स्थान है. कोई भी वैदिक या दैविक पूजा श्रीफल के बलिदान के बिना अधूरी मानी जाती है

पर हिन्दू धर्म में महिलायो का नारियल फोड़ना वर्जित माना गया है, शास्त्रो के अनुसार नारियल बीज का रूप है, इसलिए इसे उत्पादन अर्थात प्रजनन का कारक माना जाता है. श्रीफल को प्रजनन क्षमता से जोड़ा गया है. स्त्रियां बीज रूप से ही शिशु को जन्म देती हैं और इसलिए नारी के लिए बीज रूपी नारियल को फोड़ना अशुभ माना गया है. देवी-देवताओं को श्रीफल चढ़ाने के बाद पुरुष ही इसे फोड़ते हैं.

Related News