महाशिवरात्रि विशेष : आखिर क्यों मनाया जाता है ये पर्व?

24 फरवरी को पूरे देश में महा शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा. इस दिन भगवन शिव की विशेष पूजा रचना की जाती है. आईये आपको बताते है हिन्दू इतिहास में महाशिवरात्रि के इस ख़ास पर्व का क्या महत्त्व है?

दरअसल इस दिन को भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह के रूप में मनाया जाता है. महाशिवरात्रि के दिन हो शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. इसलिए इस दिन को महाशिवरात्रि कहा जाता है. इसके अलावा ये भी मान्यता है की महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव ने कालकूट नामक विष को अपने कंठ में रख लिया था. जो समुद्र मंथन के समय बाहर आया था.

वही इतिहास में महाशिवरात्रि को लेकर एक और कथा प्रचलित है. जिसके अनुसार, भगवान शिव ने महाशिवरात्रि के दिन एक शिकारी को दर्शन देकर उसे अपने पापो से मुक्त कर दिया था. कारण चाहे जो भी लोग महाशिवरात्रि के दिन पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ भगवान्  शिव की पूजा करते है. ताकि महादेव उनको दुखो को हर कर सुख समृद्धि प्रदान करे.

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-

पांच सोमवार करें शिव का अभिषेक तो दूर हो संकट

जानिए विदेशो में बने इन खूबसूरत मंदिरो के बारे में

जानिए कौन होती है यक्षणी

दोपहर की भस्मारती पर वीआईपी का कब्जा...! सामान्य को कर रहे दरकिनार!

 

Related News