कनाडा के प्रधानमंत्री को भाव क्यों नहीं दे रहा भारत?

इन दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सात दिवसीय दौरे भारत आये हुए है. उनके साथ उनका पूरा परिवार भारत में हैं, लेकिन सरकार ने अब तक उनकी इस यात्रा को वो महत्व नहीं दिया जो अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षो को दिया जाता रहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर जुडी कुछ ऐसी बातें जो थोड़ी असामान्य है- 

-कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो शनिवार की रात भारत पहुंचे तो उनका स्वागत कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया जो मोदी सरकार में जूनियर स्तर के मंत्री हैं, जबकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज या फिर उनके विभाग के 2 अन्य सहायक मंत्री जनरल वीके सिंह और एमजे अकबर में से किसी ने भी उनकी अगवानी नहीं की. -रविवार को जस्टिन ट्रूडो ताजमहल देखने आगरा गए, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां उनकी मेजबानी के लिए उपस्थित नहीं थे. -कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो सोमवार को भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के गृहनगर गुजरात में थे. लेकिन इस यात्रा के दौरान वह अकेले ही अहमदाबाद में घूमे और मोदी उनके साथ नहीं दिखे. इससे पहले अमेरिका, इजराइल, चीन और जापान के शीर्ष नेताओं के साथ मोदी गुजरात की यात्रा कर चुके हैं. -न सिर्फ नरेंद्र मोदी ही उनके मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ मंत्री भी उनसे दूरी बनाए हुए हैं. पिछले 2 दिन से वह किसी शीर्ष भारतीय नेता के साथ नजर नहीं आए. -अपनी यात्रा के छठे दिन ट्रूडो की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी. दोनों 23 फरवरी को मिल रहे हैं. -फ़िलहाल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ भारत पर्यटन का आनंद ले रहे है.  

कनाडाई PM जस्टिन त्रूदो का पूरा कार्यक्रम

कनाडा के पीएम जस्टिन त्रूदो भारत दौरे पर

उसे देखते ही कनाडा के प्रधानमंत्री के मुँह से निकला 'बेहद खूबसूरत'

 

Related News