कोच्चि में क्यों हुआ मासूम का कत्ल ?

कोच्चि:  केरल के कोच्चि जिले में मंगलवार को सुबह हुई दर्दनाक वारदात में एक 10 वर्षीय निर्दोष मासूम का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. आरोपी ने बच्चे पर चाकू से कई वार किये. कातिल को पकड़ लिया गया है.

दिल दहला देने वाली यह घटना कोच्चि के पुल्लेपड़ी इलाके की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया की 5 वीं में पढने वाला क्रिस्टी जान मंगलार सुबह अपने घर के पास से दूध लेकर वापस आ रहा था.तभी रास्ते में अजी देवासिया नामक 40 वर्षीय व्यक्ति ने रोक लिया और उस पर तेज धार वाले चाकू से हमला कर दिया.आरोपी ने बालक पर 17 वार किये.क्रिस्टी जान की मौके पर ही मौत हो गई.हालाँकि स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गये लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.घटना के बाद फरार हुए आरोपी देवासिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी मादक पदार्थों का आदि तो नहीं है. 

Related News