जाने क्यों करते है अस्थियो को गंगा में विसर्जित

जब कोई व्यक्ति परिवार में या अन्य कही मर जाता हैं तो उस मृतक का अंतिम संस्कार करके उसकी अस्थियां किसी गंगा जैसी पवित्र नदी में विसर्जित कर दिया जाता हैं, लेकिन आज तक हम लोग यह नही समझ पाए कि इसके पीछे कारण क्या है.इस बारे में पूर्ण जानकारी कर्म पुराण में दी गई हैं. पुराणों के अनुसार मृतक की अस्थियों को फूल कहते हैं. इसमें अगाध श्रद्धा और आदर का भाव निहित होता है. साथ ही इसका वैज्ञानिक कारण भी माना जाता है.

जानिए अस्थियों को पवित्र नदियों में विसर्जन करने के पीछे मुख्य का कारण.

मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि मां गंगा सभी नदियों में से पवित्र हैं. इसके जल को छूने मात्र से सभी पाप धुल जाते है. इसका जल ऐसा होता हैं कि चाहे जितना बड़ा पापी हो. उसकी अस्थियों को इसके जल में डालने से उसे मोक्ष की प्राप्ति होती हो. मोक्ष के लिए हरिद्वार, प्रयाग और गंगासागर इन तीनो स्थानों में दुर्लभ है. अगर आप उत्तम गति की इच्छा रखते हैं, तो गंगा नदी क तरह कोई दूसरी गति नही हैं.

शास्त्रो के अनुसार जब तक मृतक की अस्थियां गंगा में रहती हैं, तब तक मृतक की आत्मा शुभ लोकों में निवास करती हैं और कई आनंद का लाभ उठाती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता हैं कि जब तक मृतक की अस्थियों को गंगा में विसर्जित नही किया जाता हैं, तब तक उस मृतक की आत्मा परलोक की यात्रा नहीं कर सकती हैं.

शहद से लाये अपने घर में सुख और समृद्धि

Related News