भारत में राज्य उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं ?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

प्रश्न-1 भारतीय संविधान के किस भाग में केंद्र-राज्य संबंधों का उल्लेख किया गया है ? उत्तर- भाग XI (अनुच्छेद 245 से 255 तक)

प्रश्न-2 खसरा, अस्थमा, स्कर्बी और मधुमेह में से कौन सा संक्रामक रोग है ? उत्तर- खसरा

प्रश्न-3 वीर कुंवर सिंह की जयंती कब होती है ? उत्तर- 13 नवंबर को. वीर कुंवर सिंह का जन्म 13 नवंबर 1777 को हुआ था.

प्रश्न-4 हमारे शरीर की कौन सी कोशिकाएं प्राय: मानव शरीर की रक्षक कहलाती हैं ? उत्तर- श्वेत रक्त कोशिकाएं

प्रश्न-5 स्तनपान कराने में सक्षम बनाने के लिए कौन सा हार्मोन उत्तरदायी है ? उत्तर- प्रोलैक्टिन हार्मोन

प्रश्न-6 नंदा देवी पर्वत किस राज्य में है ? उत्तर- उत्तराखंड

प्रश्न-7 साल 2019 में कजाकस्तान ने अपनी राजधानी अस्ताना का नाम बदलकर क्या कर दिया था ? उत्तर- नूर सुल्तान

प्रश्न-8 माल और सेवाओं की आपूर्ति की तुलना में धन की आपूर्ति में कमी है तो संभावित परिणाम क्या होगा उत्तर- अपस्फीति

प्रश्न-9 भारत में राज्य उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं ? उत्तर- लीला सेठ

प्रश्न-10 किस नदी पर बना है बगलिहार बांध ? उत्तर- चिनाब नदी पर

दुनिया का सबसे खूबसूरत पेड़ कौन सा है?

डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?

जानिए 2023 में लोगों ने किस इवेंट को सबसे ज्यादा सर्च किया?

Related News