पीने के पानी के लिए सत्याग्रह करने वाले प्रथम और एकमात्र सत्याग्रही कौन थे?

1. डॉक्टर आंबेडकर का जन्म किस राज्य में हुआ था?

(a) महाराष्ट्र  (b) मध्य प्रदेश  (c) कर्नाटक  (d) गुजरात  उत्तर:b

2. डॉक्टर आंबेडकर का जन्म कब हुआ था?

(a) 14 अप्रैल 1891 (b) 14 अप्रैल 1893 (c) 15 जनवरी,1889 (d) 6 दिसम्बर 1869 उत्तर:a

3. डॉक्टर आंबेडकर के पिता का क्या नाम था?

(a) रामजी मालोजी सकपाल  (b) समभा जी सकपाल  (c) यशवंत समभा आम्बेडकर (d) इन में से कोई नहीं  उत्तर:a

4. निम्न में से कौन सा कथन डॉक्टर आंबेडकर बारे में सही नहीं है?

(a) भीमराव लगभग 15 वर्ष आयु के थे, तो उनकी शादी नौ साल की लड़की रमाबाई से कराई गई थी (b) भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई), आम्बेडकर के विचारों पर आधारित था, जो उन्होंने हिल्टन यंग कमिशन को प्रस्तुत किये थे. (c) वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री थे (d) उन्होंने 1965 में बौद्ध धर्म अपना लिया था 

उत्तर: d

5. डॉक्टर आंबेडकर को भारत रत्ना कब दिया गया था?

(a) 1985 (b) 1980 (c) 1990 (d) 1973 उत्तर:c

6. डॉक्टर आंबेडकर का समाधि स्थल का क्या नाम है?

(a) समता स्थल  (b) चैत्या भूमि  (c) वीर भूमि  (d) बौद्ध भूमि  उत्तर: b

7. निम्न में से किस राजनीतिक दल का गठन डॉक्टर आंबेडकर ने नहीं किया है?

(a)भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (b)स्वतंत्र लेबर पार्टी (c)शेड्युल्ड कास्ट फेडरेशन (d) दलित शोषित समाज संघर्ष समिति उत्तर: d

8. भारतीय संविधान के निर्माण के लिए गठित किस समिति के अध्यक्ष डॉक्टर आंबेडकर थे? (a) प्रस्तावना समिति  (b) प्रारूप समिति  (c) झंडा समिति  (d) संघ संविधान समिति  उत्तर: b

9. निम्न में से किस किताब को डॉक्टर आंबेडकर ने नहीं लिखा है?

(a) पाकिस्तान पर विचार (b) जाति का उच्छेद (c) रुपये की समस्या: उद्भव और समाधान (d) गाँधी, नेहरू और टैगोर  उत्तर: d

10. "पीने के पानी के लिए सत्याग्रह" करने वाले प्रथम और एकमात्र सत्याग्रही कौन थे?

(a) महात्मा गाँधी  (b) वल्लभभाई पटेल  (c) डॉक्टर आंबेडकर (d) उपर्युक्त में से कोई नही  उत्तर: c

निम्नलिखित में से कौन सा चक्रवात भारत में आया था?

कौन सा देश विश्व का प्रमुख FDI गंतव्य बन गया है?

पार्कर सोलर प्रोब मिशन के उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन से हैं?

Related News