किसे अपनी माँ जैसा मानते है करन......

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जोहर का कहना है की एक फिल्मकार का काम ग्लोबल सर्च इंजन गूगल के बिना नहीं चल सकता, क्योंकि फिल्मों के बारे में रिसर्च के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने यह बात भारतीय फिल्म जगत में गूगल के अनुभव को दर्शाते एक शो में कही|

करण ने कहा, हम हमेशा कोई भी फिल्म बनाने से पहले सारी जानकारी खोजते हैं. जब हम फिल्म बनाते हैं तो फिर पूरा मामला शोध का हो जाता है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई भी फिल्मकार होगा, जिसका काम गूगल के बिना चल सकता है|

करण ने इस मौके पर कंपनी के कुछ अधिकारियो के साथ भी बातचीत की. उन्होंने कहा, मैंने हमेशा से कहा है कि गूगल आपकी मां जैसी है, जिसके पास आपके सभी सवालों के जवाब होते हैं. यह अब हमारे जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है. हेलो और गुडमार्निग की ही तरह हमारे लिए गूगल करो भी हो गया है|

Related News